सोना 140 रुपए सस्ता, चांदी स्थिर

नई दिल्ली— वैश्विक स्तर पर जारी उठापटक के बीच शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 140 रुपए टूटकर 30250 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। चांदी 38 हजार रुपए प्रति किग्रा पर टिकी रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सप्ताहांत पर सोना हाजिर उतार चढ़ाव के बीच 1181.20 डालर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान सितंबर का अमरीका सोना वायदा 1184.3 डालर प्रति औंस पर रहा। इस बीच चांदी 14.75 डालर प्रति औंस बोली गई। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 140 रुपए उतरकर 30250 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपए टूटकर 24400 रुपए पर प्रति आठ ग्राम बोली गई।