सोशल डिवेलपमेंट में यूथ आगे

तलवाड़ा में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर बोलीं सोशल एक्टिविस्ट सपना

तलवाड़ा  – युवा देश का भविष्य होते हैं, आज के समय में युवा शक्ति से ही देश की उन्नति होती है। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का मूल उदेश्य युवाओं को सामाजिक विकास के प्रति जागरूक करना है। उपरोक्त शब्द सोशल एक्टिविस्ट सपना द्वारा भारत सरकार के नेहरु युवा केंद के निर्देशन में यूथ डेवलपमेंट सेंटर द्वारा गांव भेडा में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित स्वच्छता पखवाड़े के दोरान व्यक्त किए गए। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा इस वर्ष की थीम युवाओं के लिए सुरक्षित स्थान के अधीन युवाओं के संघर्षों को रोकने और परिवर्तनों को लाने और साथ ही सामाजिक न्याय और विकास में युवा लोगों के योगदान के उद्देश्य से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सरपंच वीना देवी ने कहा कि साफ-सफाई एक अच्छी आदत है, जो स्वच्छ पर्यावरण और आदर्श जीवन शैली के लिए हर एक के पास होनी चाहिए। अपने घर, आस-पास, समाज, समुदाय, शहर, और पर्यावरण को स्वच्छ रखने की जरुरत है। इस अवसर पर कर्ण भूषण ने कहा कि घर में शौचालय न होने से लडकियों, महिलाओं को मानसिक परेशानीयों का भी सामना करना पड़ता है। रोज खुले में शौच जाना उनके लिए एक संघर्ष की तरह होता है। यह संविधान में दिए गए गरिमापूर्ण और सम्मान के साथ जीने के हक का भी उलंघन है। इस अवसर पर युवाओं द्वारा कम्युनिटी सेंटर के प्रांगण की सफाई की गई एवं जागरूकता रैली से स्वच्छता का संदेश दिया गया।