स्कॉलरशिप के नाम पर हुई धांधली

बिलासपुर  —अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलासपुर इकाई के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवांश वर्मा ने कहा कि केंद्रीय छात्र परिषद चुनावों की बहाली, हायर एजुकेशन काउंसिल के गठन तथा स्कॉलरशिप के नाम पर निजी विश्वविद्यालयों में हुई धांधली की जांच कराने जैसी मांगांे को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आवाज उठाएगी। इसके तहत शुक्रवार को जहां विभिन्न कालेजों में प्रिंसीपल के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा जाएगा। वहीं 20 अगस्त को जिला कंेद्रों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा 25 अगस्त से नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान भी शुरू किया जाएगा। गुरुवार को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवांश वर्मा, बिलासपुर इकाई के उपाध्यक्ष देवेंद्र तथा छात्रा सह प्रमुख नैना ठाकुर ने कहा कि संगठन विद्यार्थियों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर है। छात्रों की मांग पर विश्वविद्यालय और कालेजों में एससीए चुनाव बहाल किए जाने चाहिए। कृषि विश्वविद्यालय नौणी ने फीस की दरों में बेतहाशा वृद्धि कर दी है। इसे तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए। निजी विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के नाम पर करोडों रुपए की धांधलियां की गई हैं। इन्हें रेगुलर करने वाले नियामक आयोग के निदेशक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। इनका संज्ञान लेकर निदेशक को बर्खास्त किया जाए। कालेजों में बड़ी संख्या में प्राध्यापकों के पद खाली पड़ हैं। इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।इसी कड़ी में 20 अगस्त को जिला केंद्रों पर सरकार के खिलाफ  प्रदर्शन, 21 को रेगुलेटरी बोर्ड के चेयरमैन का घेराव, 23 व 24 अगस्त को सांकेतिक भूख हड़ताल व शिक्षा मंत्री को ज्ञापन तथा 31 अगस्त को स्थानीय स्तर की मांगों को लेकर प्रिंसीपल का घेराव किया जाएगा।