स्वारघाट में सर्पदंश से युवक की मौत, सड़क बंद होने से नहीं पहुंच पाया अस्पताल

स्वारघाट — इसे बरसात कहें या जान की दुश्मन! सड़कों पर पड़ी आफत की बारिश जिंदगी पर भारी पड़ रही है। सड़कें बंद होने से मरीज अस्पताल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं और नतीजा यह कि उन्हें ज़िदगी से हाथ धोना पड़ रहा है। स्वारघाट की खरकड़ी पंचायत के गांव चिलट में बुधवार सुबह एक युवक को सांप ने काट लिया और सड़क बंद होने की वजह से अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई। जगह-जगह स्लाइडिंग होने से सड़क बंद है, जिसके चलते परिजनों को युवक को पीठ पर ही पांच-छह किलोमीटर पैदल उठाकर ले जाना पड़ा, जिसके चलते परिजन युवक को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचा सके। बता दें कि मंगलवार को देहरा में भी बादल फटने से एक ग्रामीण घायल हो गया था, जिसे सड़क बंद होने की वजह से अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका और उसने दम तोड़ दिया।