हमीरपुर में नशे में धुत्त कार सवारों ने ठोक दी तीन कारें

By: Aug 17th, 2018 4:33 pm

हमीरपुर- दिन-दिहाड़े शहर के बीचों बीच अगर कोई शराब पीकर गाड़ी चलाए और एक्सीडेंट कर दे तो उससे यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां शराब पीने पर कोई पाबंदी नहीं है। पुलिस खास मौकों पर मात्र चालान करने तक की सीमित है। हमीरपुर के हीरानगर में सर्किट हाउस के पास एक निजी रेस्टोरेंट के पास हुआ वाकया कुछ यहीं बयां करता है। शुक्रवार को दोपहर बाद अणु की ओर से आ रही काले रंग की एक कार ने यहां रोड किनारे खड़ी तीन गाडिय़ों को एक के बाद एक टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा पूरा तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था। मौके पर मौजूद लोगों ने गाड़ी में सवार तीन युवकों को बाहर निकाला। 18 से 20 साल के बीच की आयु के इन युवकों  की नशे में हालत ऐसी थी कि इनसे ठीक से खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा था। ये किसी बड़े घर की बिगड़ी औलाद लग रही थी क्योंकि मामले को पैसे देकर निपटाने की बात कही जा रही थी। खबर लिखे जाने तक काफी देर बाद पुलिस भी पहुंच गई थी। सवाल उठता है कि ऐसे वाहन चालकों पर समय रहते कार्रवाई क्यों नहीं की जाती क्योंकि राह चलते ये किसी की भी जान ले सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App