हिमाचल में बारिश का कहर

शिमला – हिमाचल प्रदेश में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। बारिश ने किसानों की भी कमर तोड़ कर रख दी है। मानसून की बौछारों ने कृषि को करोड़ों की चपत लगाई है। जिससे किसान सदमें में है। प्रदेश में मूसलाधार बारिश से कृषि को 74 करोड़ 69 लाख की चपत लगी है। भारी बारिश से जिला शिमला में कृषि को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। शिमला में कृषि को 28 करोड़ 15 लाख की चपत लगी है। शिमला के साथ-साथ चम्बा, हमीरपुर, सिरमौर में भी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। राज्य के किन्नौर और लाहौल स्पिति में फसलों को बारिश से कोई नुकसान नहीं हुआ है।