हिमालयन संस्थान में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

By: Aug 7th, 2018 12:10 am

कालाअंब- हिमालयन गु्रप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीच्यूट कालाअंब में सोमवार को वाद-विवाद प्रतियोगिता इट्स डेबटेबल का आयोजन किया गया। इस दौरान मनमीत घुमन सिविल जज कम जुडिशियल मेजिस्ट्रेट नारायणगढ़ ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। हिमालयन गु्रप के चेयरमैन रजनीश बंसल एवं वाइस चेयरमैन विकास बंसल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर पौधा रोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। मुख्यातिथि के स्वागत के बाद संस्थान के कैंपस में  हिमालयन गु्रप के चेयरमैन रजनीश बंसल, वाइस चेयरमैन विकास बंसल, डीन अकेडमिक्स डा. एसके गर्ग, डायरेक्टर अकेडमिक्स डा. बिंदु शर्मा द्वारा पौधा रोपण किया गया। उसके पश्चात वाद-विवाद प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। प्रतियोगिता में सभी कालेजों के विद्यार्थियों की दो यूनिटें बनाई गई और प्रत्येक यूनिट में दो टीमें बनाई गई। दोनों यूनिटों को अलग-अलग टॉपिक दिए गए। विद्यार्थियों द्वारा अपने टॉपिकों पर बढ़-चढ़कर बहस की, जिसके बाद मुख्यातिथि द्वारा यूनिट एक की ए टीम को एवं यूनिट दो की सी टीम को विजेता घोषित किया तथा विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। हिमालयन गु्रप के चेयरमैन रजनीश बंसल ने विजयी टीम को बधाई दी और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के विकास के साथ-साथ उनके ज्ञान में भी वृद्धि होती है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और धरती को प्रदूषण मुक्त करें। वाइस चेयरमैन विकास बंसल ने कहा कि प्रकार के कार्यक्रम कालेज प्रांगण में होते रहते हैं। इस अवसर पर ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट आफिसर प्रवीन शर्मा एवं विद्यार्थी भी उपस्थित थे


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App