14 तक सिर्फ एक दिन के लिए शिमला आएंगे मुख्यमंत्री

शिमला— मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 14 अगस्त के बीच केवल एक दिन के लिए ही शिमला आएंगे। शनिवार को दोपहर बाद मुख्यमंत्री चंबा प्रवास के लिए शिमला से रवाना हो गए। वह शनिवार को धर्मशाला में रुकेंगे, जिसके बाद रविवार को वह चंबा जाएंगे। वहां मिंजर मेले के समापन के अवसर पर सीएम मौजूद रहेंगे और छह अगस्त को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री का दिल्ली का अहम दौरा है जहां पर वह कई मंत्रालयों से प्रदेश की स्कीमों को लेकर बैठक करेंगे। उनकी कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की योजना है। वह आठ अगस्त को दिल्ली में एक शादी समारोह में भी शिरकत करेंगे और इस दौरान कई मंत्रियों के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी उनकी मुलाकात का कार्यक्रम बताया जाता है। छह को दिल्ली में कार्मिक मंत्रालय की बैठक भी है, जिसके लिए विशेष तौर पर मुख्य सचिव विनीत चौधरी दिल्ली गए हुए हैं। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री नौ अगस्त को वापस शिमला आएंगे, जहां पर कैबिनेट की बैठक रखी गई है। मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल होने के अगले दिन सीएम का मध्य प्रदेश का दौरा बताया जा रहा है। वह 10 को यहां से मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे और 14 अगस्त की शाम को वापस लौट आएंगे। पंद्रह अगस्त को मुख्यमंत्री हिमाचल में होंगे। अगले कुछ दिनों तक अब राजधानी शिमला में राजनीतिक गलियारे सूने ही रहेंगे, क्योंकि मुख्यमंत्री के यहां न होने पर यहां मंत्रिमंडल के सदस्य भी नियमित आधार पर मौजूद नहीं रहते।