15 अगस्त के लिए चौकसी

पांवटा साहिब -स्वतंत्रता दिवस के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर प्रदेश के सीमांत नगर पांवटा साहिब में खाकी अलर्ट हो गई है। आजादी का जश्न खुशी के माहौल मंे मनाया जाए इसके लिए पांवटा पुलिस ने शहर के दूसरे राज्यों से लगते बैरियरों पर पुलिस ने चौकसी तेज कर दी है। बीते कुछ दो-तीन दिनों से यहां के बहराल और गोबिंदघाट यमुना बैरियरों पर हर आने-जाने वाले संदिग्ध वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। अन्य राज्यों से सीमांत नगर होने के कारण पांवटा पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। शहर की अन्य प्रदेशों से लगती सीमाएं सील कर दी गई हैं, ताकि स्वतंत्रता दिवस पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान ने पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को आदेश जारी किए हैं कि विशेषकर सीमा पर चौकसी बढ़ा दी जाए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला सिरमौर में अन्य राज्यों से प्रवेश करने के करीब आठ रास्ते हैं जिसमें से अकेले सात रास्ते पांवटा पुलिस उपमंडल मंे पड़ते हैं। ऐसे में पांवटा उपमंडल की पुलिस की सक्रियता सुरक्षात्मक दृष्टि से बेहद जरूरी है। बताया जा रहा है कि डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को आदेश दिए हंै कि बैरियरों पर चौकसी कड़ी कर दी जाए और किसी भी संदिग्ध वाहन व व्यक्ति को बिना जांच के शहर मंे प्रवेश न करने दें। गौर हो कि पुलिस उपमंडल पांवटा साहिब अन्य राज्यों उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश व हरियाणा की सीमा को छूता हुआ है। यहां पर प्रवेश करने के आधिकारिक करीब आधा दर्जन रास्ते हैं, जिसमें यमुना बैरियर, बहराल बैरियर, हरिपुरखोल बैरियर, किलोड़, खोदरी माजरी, ज्योंग व मिनस बैरियर शामिल है। इसके अतिरिक्त भी अवैध कार्य करने वालों के लिए अन्य चोर रास्ते भी शामिल हैं जो ज्यादातर यमुना से होकर गुजरते हंै। हालांकि आजकल यमुना में पानी का बहाव तेज है इसलिए पुलिस को नदी के रास्ते पर ज्यादा चौकसी नहीं करनी पड़ेगी। डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान ने बताया कि उपमंडल के सभी आवागमन के रास्तों पर चौकसी कड़ी कर दी गई है। संदिग्ध वाहन व व्यक्ति को बिना जांच के शहर मंे प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। पुलिस कर्मी पूरी तरह स्तर्क हैं। यह चौकसी ऐहतियातन भी है। स्वयं आईओ भी दिन में दो से तीन घंटे तक बैरियरों पर नाका लगा रहे हैं।