20 अगस्त से भरी जाएंगी आईटीआई की खाली सीटें

सुंदरनगर —हिमाचल प्रदेश में सरकारी और निजी क्षेत्र में चल रहीं आईटीआई में प्रवेश को लेकर तकनीकी शिक्षा निदेशालय ने एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है। स्पॉट काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद हजारों की संख्या में सरकारी और निजी आईटीआई में खाली रह गई सीटों को मद्देनजर रखते हुए यह फैसला लिया गया है, जिसके लिए तकनीकी शिक्षा निदेशालय ने सरकारी और निजी क्षेत्र में चल रही आईटीआई के प्रबंधन वर्ग को अब संस्थान स्तर पर खाली सीटों को भरने की हामी भरी है। संस्थान  स्तर पर यह स्पॉट काउंसिलिंग की प्रक्रिया 20 अगस्त से शुरू होगी, जो कि तीन दिन तक चलेगी। 22 को अवकाश होने की सूरत में 21 और  23 को यह प्रक्रिया संस्थान स्तर पर संपन्न होगी, जिसमें इच्छुक अभ्यर्थी, जो पहले से पंजीकृत हैं एवं नए हैं, निर्धारित तिथि को संस्थान में व्यक्तिगत रूप से सभी संबंधित दस्तावेज और फोटो सहित आवेदन करना सुनिश्चित करें। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों से संस्थान स्तर पर आवेदन दैनिक आधार पर प्रतिदिन प्रातः नौ बजे तक लेकर 12 बजे तक लिए जाएंगे। तदोपरांत प्राप्त आवेदनों की मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। दोपहर दो बजे से मैरिट के अनुसार रिक्त सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पिछले दिन तैयार की गई मेरिट लिस्ट मान्य नहीं होगी। प्रवेश मिलने की स्थिति में निर्धारित सभी प्रकार के फीस और फंड जमा करवाने होंगे। अतिरिक्त रिक्त सीटों के बारे में संबंधित संस्थानों में व्यक्तिगत तौर पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उधर, तकनीकी शिक्षा निदेशालय सुंदरनगर के निदेशक शुभकरण सिंह ने बताया कि 30880 सीटें सरकारी और निजी आईटीआई में है, जिनमें ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत 9667 सीटें ही फिलअप हुई हंै। स्पॉट काउंसिलिंग का ब्यौरा संस्थान स्तर पर ही है। खाली सीटें चलने की सूरत में अब संस्थान स्तर पर स्पॉट काउंसिलिंग करने का फैसला लिया है।