7वां थांग-ता फेडरेशन कप शुरू

चंडीगढ़ में देशभर के 550 खिलाड़ी दिखाएंगे मार्शल आर्ट्स का दम

चंडीगढ़— 7वां थांग-ता फेडरेशन कप 2018 शुक्रवार को चंडीगढ़ प्रशासन के खेल विभाग के स्केटिंग रिंग, सेक्टर-10 में शुरू हो गया, जिसका समापन 12 अगस्त को होगा। भारत के थांग-ता फेडरेशन द्वारा ओटी कैब्स, विमल राज ऑटो प्राइवेट लिमिटेड और एसटीसी न्यूज के सहयोग से इस इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। खेलों में देश के 25 राज्यों के 550 से अधिक थांग-ता खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें महिलाएं एवं पुरुष दोनों ही शामिल हैं। वर्ल्ड थांग-ता फेडरेशन के अध्यक्ष एच प्रेम कुमार ने कहा, थांग-ता मार्शल आर्ट का ही एक रूप है, जिसकी जड़ें मणिपुर में हैं। इसे हुएन लैंगलोन भी कहा जाता है, जिसमें हुएन का मतलब युद्ध और लैंगलोन का अर्थ जाल से है। इस खेल में हार-जीत का फैसला खिलाड़ी के दमखम पर न होकर उसकी काबिलियत पर आधारित होता है। बिजनेसमैन शरणजीत सिंह, वर्ल्ड थांग-ता फेडरेशन के प्रेजिडेंट एच प्रेमकुमार, बिजनेसमैन गोपाल कृष्णन, थांग-टा फेडरेशन ऑफ इंडिया के सेक्रेट्री विनोद शर्मा एवं ओटी कैब्स के निदेशक और आयोजन सचिव ओमबीर सिंह उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि, अध्यक्ष एवं सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उद्घाटन समारोह में मणिपुर के थांग-ता खिलाडिय़ों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।