अंकित के नाम बेस्ट एथलीट का खिताब

ददाहू, श्रीरेणुकाजी – हाल ही में संपन्न हुई कई प्रतियोगिताओं में आरवीएन स्कूल ददाहू के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। प्राथमिक स्तर की खेलकूद प्रतियोगिताओं में सेंटर में बेहतरीन प्रदर्शन द्वारा 15 विद्यार्थियों का चयन जोन स्तर के लिए हुआ तथा जोन में भी शानदार प्रदर्शन किया। इसमें पांचवी कक्षा के अंकित ने एक रजत तथा चार स्वर्ण पदक अपने नाम कर बेस्ट एथलीट का खिताब जीता। साथ ही कबड्डी व वालीबाल विजेता टीम का हिस्सा भी रहा। वहीं एकांकी व बैडमिंटन की ट्रॉफी पर भी आरवीएन का कब्जा रहा। सभी बच्चों का चयन ब्लॉक स्तर के लिए हुआ है। नाहन में भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा हिंदी पर आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में स्कूल की छात्रा सोनाली ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता, जो कि गेयटी थियेटर शिमला में 12 सितंबर को आयोजित होगी के लिए हुआ है। इसी प्रतियोगिता में भाषण में सुहानी अत्री ने भी तीसरा स्थान हासिल किया है। पनार में आयोजित लड़कियों की जोन स्तरीय अंडर-19 प्रतियोगिता में बैडमिंटन का खिताब आरवीएन स्कूल के नाम रहा, जिसमें जाह्नवी सिलेरिया तथा वैष्णवी ने हिस्सा लिया तथा जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का किया। इसके अलावा पांवटा साहिब में आयोजित लड़कियों की जिला स्तरीय अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता में भी स्कूल की छात्राओं प्रियांशी, तेजस्वनी, वैष्णवी तथा नियासा ने बैडमिंटन का खिताब अपने नाम किया तथा मंडी के करसोग में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का किया। स्कूल के प्रबंधक राजेंद्र ठाकुर तथा प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने सभी विद्यार्थियों व अध्यापकों को शुभकामनाएं प्रदान की तथा कहा कि आज स्कूल पूरे जिला में सर्वांगिण विकास के लिए जाना जाता है। इसका सबसे बड़ा प्रमाण विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे पढाई, खेलकूद, भाषण, प्रश्नोत्तरी, सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर वहां पर स्थान प्राप्त करना तथा जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व करना है।