अंडर-19 में कपाहड़ा ऑल राउंड चैंपियन 

विधायक राजेंद्र गर्ग ने विजेताओं को किया सम्मानित; कबड्डी में बड़ागांव, वालीबाल में डंगार विजेता

घुमारवीं— राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कपाहड़ा में चल रही छात्राओं की अंडर-19 खंड स्तरीय खेल कूद का सोमवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में पांच ट्रॉफियों के साथ ऑल राउंड का खिताब कपाहड़ा स्कूल ने हासिल किया। कपाहड़ा स्कूल के खिलाडि़यों ने ऑल राउंड, खो-खो, बैडमिंटन, मार्च पास्ट में प्रथम तथा वालीबाल में दूसरा स्थान हासिल करते हुए ट्रॉफियां अपने नाम की। समारोह में विधायक राजेंद्र गर्ग ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की।  उन्होंने प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाडि़यों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में कबड्डी का फाइनल मुकाबला बड़ागांव व सुन्हानी स्कूल की टीमों के बीच हुआ, जिसमें बड़ागांव स्कूल विजेता रहा। जबकि उपविजेता सुन्हानी बना। वालीबाल का फाइनल मुकाबला कपाहड़ा व डंगार के बीच खेला गया। इसमें डंगार स्कूल की खिलाड़ी विजेता रही। जबकि कपाहड़ा स्कूल उपविजेता बनी। इसके अलावा बैडमिंटन का फाइनल मुकाबला कपाहड़ा व बरठीं के बीच हुआ। इसमें कपाहड़ा स्कूल की छात्राएं विजेता बनीं। जबकि बरठीं उपविजेता बना। वहीं खो-खो के फाइनल मुकाबले में कपाहड़ा स्कूल ने घंडीर स्कूल को हराकर खिताब पर कब्जा किया। श्री गर्ग ने खिलाड़ी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों के माध्यम से जहां बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है, वहीं यह खिलाड़ी समाज को जागृत करने का काम करते हैं। राजेंद्र गर्ग ने कहा कि गांवों में प्रतिभा की कमी नहीं है़। ग्रामीण बच्चों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिले तो राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं, बशर्ते इसमें उन्हें मेहनत की जरूरत है। बिना मेहनत के कोई काम पूरा नहीं हो सकता है। बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा व खेलकूद का हुनर एक ऐसी पूंजी है, जिसे कोई छीन नहीं सकता है और न कोई चोरी कर सकता है। बच्चों में हुनर एक ऐसी चीज है, जिसका प्रयोग राज्य में ही नहीं बल्कि देश-विदेशों में भी कर सकते हैं। श्री गर्ग ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेलों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। खेलों से अनुशासन तथा आगे बढ़ने की क्षमता का निर्माण होता है। अब छात्राएं भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं तथा देश का नाम चमका रही हैं। इस मौके पर भाजपा मंडलाध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, स्कूल प्रधानाचार्य संतोष धर्माणी, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष उषा ठाकुर, नवीन शर्मा, राजेंद्र कुमार, खेल प्रभारी जगदेव मेहता, डा. कुलदीप बंसल सहित ग्रामीणों में रणजीत सिंह, कर्म सिंह ठाकुर, लक्ष्मण सिंह, धर्म सिंह, राजेंद्र कुमार, धर्म पाल ठाकुर, विक्रम सिंह, सुशील कुमार, मदन कुमार, चैन सिंह व खेम पाल शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।