अंब में सजी गजलों की महफिल 

अंब—अंब उपमंडल के अंबिकानगर-अंब कालोनी समीप सिद्धि विनायक मंदिर परिसर में राज्य स्तरीय कवि-सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलवीर सिंह चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कवि-सम्मेलन में कवि और कवियत्रियों ने नशाखोरी के खिलाफ डटकर प्रहार किए। पुलिस उप कप्तान मनोज जम्वाल की धर्मपत्नी रेखा जम्वाल ने नशाखोरी पर जोरदार बमवर्षा करते हुए सारे समाज को नशाखोरी से मुक्ति दिलवाने की तरकीब अपनी कविता के माध्यम से सुझाई। कवि जगदीश राम चौधरी ने चिट्टा काम तमाम कर गया जवान गबरू बिट्टा के माध्यम से सारे समाज को नशाखोरी के खिलाफ डटकर लड़ने का आह्वान किया। चंबा से आए कवि अशोक दर्द ने एक के बाद एक पहाड़ी व हिंदी की कवितायें सुनाकर कवि-सम्मेलन को यादगारी बना दिया। वरिष्ठ साहित्यकार प्रकाश मैहरम ऊन्नवी ने एक रेजुलेशन पाकिस्तान की वकवास पर पास होना चाहिए सुनाकर सारी महफिल को लोटपोट कर दिया। वीरेंद्र शर्मा वीर ने पूर्वजों के पुराने मकान की यादगार कविता सुनाकर करुणा व संवेदनशीलता को लेकर पहाड़ी-हिंदी में काव्य पाठ किया। डा. नलिनी विभा नाजली की गजलों ने महफिल को भाव विभोर कर दिया। गजलों की तरुन्नम में अशोक कालिया व आरपी शर्मा ने कवि महफिल को ऐतिहासिक व यादगारी बना दिया। केके लद्दाखी ने सूफियाना शायरी से सरावोर किया। नवोदित कवि अमित ने तिरंगे में लिपटे सैनिक का संदेशा लाया हूं, से सारी महफिल में देश भक्ति का संचार किया। कांगड़ा से नवीन हल्दूनवी ने हास्य रस का बेहतरीन मुशायरा व कविता कुंडलिया पढ़कर सबको आनंद विभोर किया। कवि सुनिधि शर्मा, अल्का चावला, दीपक शर्मा, मुमताज बेगम, मंजुबाला, गारगी ने भी एक से बढ़कर एक बेहतरीन कविताओं का संचार किया। कवि तुलसी राम ,बलविंद्र घनारी, विजय कुमार, संतोष लद्दाखी, राजीव शर्मा ने भी कविता पाठ किया। जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया ने इस सफल कार्यक्रम हेतु सभी कवियों का धन्यवाद करते हुये धर्म संस्कृति व ललित कला संवर्द्धन हेतु सबके सहयोग की अपील की। जिला भाषा अधिकारी ने कवि-कवियत्रियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सिद्धि विनायक मंदिर के संस्थापक व्यवस्थापक कुंवर विजेन्द्र सिंह व रानी रीतु सिंह ने आये हुये सभी कवियों का स्वागत कर उनके सम्मान में प्रीति भोज करवाया। इस अवसर पर गणेशोत्सव कमेटी के संचालक राजीव शर्मन, प्रचार-प्रसार मंत्री गुरदेव सिंह बिट्टू, प्रतीक शर्मा, जीत राम भोला, सतीश राणा, जीसी कश्यप सूद, पंडित परमेश्वरी दास, भुवनेश कुमार, अंकुश सूद, रविंद्र वर्मा, बबीता, लता पठानिया, कुसुम सूद, सुरेंद्र शर्मा, जगदीश, तनिश, उदय, रूद्र, दिशांत, मयंक, मृदुल, मंजीत सिंह गुलेरिया, नयना, साहिल आदि उपस्थित थे।