अमृतसर के सभी डाकघरों में मिलेगा बिजली का सामान

अमृतसर— शहर के प्रमुख डाकघर में एनर्जी एफिशिएंसी सर्विस लिमिटेड कंपनी द्वारा बिजली उपकरण डाकघरों में बेचे जाएंगे। अमृतसर के न्यू रियाल्टो सिनेमा के सामने स्थित मुख्य डाकघर में कंपनी के रीजनल हेड नितिन भट्ट व सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पोस्ट आफिस मक्खन सिंह ने इसकी शुरुआत की। इसमें उपभोक्ता को एक पहचान पत्र के द्वारा सस्ते रेट पर बिजली के उपकरण उपलब्ध होंगे उदाहरण के तौर पर तौर पर तौर पर नौ वॉल्ट के एलईडी बल्ब, बीस 20 वॉल्ट ट्यूबलाइट 220 और  50 वोल्ट एनर्जी बिजली बचाने वाले  पंखे 1110 रुपए में मिलेंगे मक्खन सिंह ने बताया कि उजाला योजना को ऊर्जा कुशल उपकरणों के व्यापक रूप में अपनाने के माध्यम से देश में इस्तेमाल किए गए मेगावाट की गिनती को कम करने के लिए इसे  बनाया गया है। उन्होंने बताया कि आज तक पंजाब और चंडीगढ़ में 18 लाख से अधिक बल्ब एक लाख से अधिक ट्यूबलाइट और 30000 से अधिक ऊर्जा कुशल पंखों को वितरित किया गया है। अनुमान के अनुसार इससे 666464 किलोवाट से अधिक की ऊर्जा बचत होगी।