आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने का फैसला

By: Sep 19th, 2018 5:22 pm
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने का फैसला

नयी दिल्ली- केंद्र सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाने तथा कार्य निष्‍पादन के अनुरूप प्रोत्‍साहन राशि देने का निर्णय किया है। इसके साथ ही आशा कर्मियों का पैकेज बढ़ाने की भी मंजूरी दी गयी है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बुधवार को यहां हुई बैठक में यह मंजूरी दी गयी। इस फैसले के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाने के साथ ही आंगनवाड़ी सेवाओं (समेकित बाल विकास सेवा अम्‍ब्रेला स्‍कीम) के तहत आंगनवाड़ी सहायिकाओं को कार्य निष्‍पादन के अनुरूप प्रोत्‍साहन राशि दी जाएगी। केंद्र इस योजना के लिए आगामी अक्‍टूबर से मार्च 2020 तक 10649.41 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा। इस फैसले से करीब 27 लाख आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को लाभ मिलेगा। इस फैसले के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 3000 की जगह 4500 रुपये प्रति माह मिलेंगे जबकि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता (मिनी-एडब्‍ल्‍यूसी) को 2250 की रुपये की जगह 3500 रुपये प्रति माह मिलेंगे। आंगनवाड़ी सहायिका को इस फैसले के बाद 1500 रुपये की बजाय 2250 रुपये का भुगतान किया जाएगा। आंगनवाड़ी केन्‍द्रों के बेहतर संचालन के लिए कार्यप्रदर्शन के हिसाब से आंगनवाड़ी सहायिकाओं के लिए प्रतिमाह 250 रुपये की अति‍रिक्‍त प्रोत्‍साहन राशि के भुगतान को भी मंजूरी दी गयी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App