इजरायल सेना की गोलीबारी में फिलीस्तीनी की मौत

By: Sep 22nd, 2018 10:28 am

इजरायल सेना की गोलीबारी में फिलीस्तीनी की मौत

इजरायल-गाजा सीमा पर फिलीस्तीनियों के साप्ताहिक विरोध प्रदर्शन पर इजरायली सेना की गोलीबारी में एक फिलीस्तीनी नागरिक की मौत हो गयी और 54 अन्य घायल हो गये। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को हुए प्रदर्शन के दौरान इजरायली सेना की गोलीबारी के कारण यह घटना हुई। इजरायली सेना ने कहा कि उसके जवानों पर फिलीस्तीनियों ने ग्रेनेड, विस्फोटक उपकरणों, जलते टायरों तथा पत्थरों से हमला कर दिया जिसमें एक सैनिक मामूली रूप से घायल हो गया। इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए जवानों ने गोलीबारी की। बताया जाता है कि एक इजरायली विमान ने गाजा में हवाई हमले भी किये। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक हमास इस्लामी समूह के कब्जे वाले विवादित गाजा पट्टी को इस हमले का निशाना बनाया गया।
गौरतलब है कि गत 30 मार्च से ही गाजा में साप्ताहिक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में फिलीस्तीनी भाग लेते हैं। इस दौरान इजरायली सेना की गोलीबारी में अबतक 183 फिलीस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं और हजारों अन्य घायल हैं। इजरायल ने हमास पर प्रदर्शन के दौरान हिंसा को जानबूझकर भड़काने का आरोप लगाया है लेकिन हमास इससे साफ इंकार करता है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App