उरला-पद्धर के बाद अब कुन्नू के बाशिंदों ने भी उठाई मांग, बाइपास से निर्माण का विरोध

एनएच से होकर बने फोरलेन

पद्धर —उरला और पद्धर के बाद अब कुन्नू के लोगों ने भी फोरलेन बाईपास बनाने पर हाथ उठा दिए हैं। ग्राम पंचायत कुन्नू के मोहड़धार निवासी शिव कुमार ने फोरलेन को नेशनल हाई-वे से होते हुए बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर फोरलेन बाइपास से होकर बनता है, तो लोगों की उपजाऊ जमीन का सर्वनाश होगा और जहां से लोगों को पीने के लिए पानी मिल रहा है, वे जलस्रोत भी सूख जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैगल से गुम्मा तक नमकीन पहाड़ होने से पहाड़ी अंदर ही अंदर खोखली होती जा रही है, जिस कारण फोरलेन बनने से आने वाले बीस  वर्षों तक पहाड़ी से भू-स्खलन और कोटरूपी से भी बड़े हादसे हो सकते। यहां पर ज्यादातर पहाड़ सीधे है, जिस कारण खतरा भी बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर फोरलेन नेशनल हाई-वे से होते हुए नहीं बनाया गया तो किसान अपने हक की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने एनएचआई से मांग की है कि है किसानों की कृषि योग्य भूमि व पानी के स्रोत को बचाया जाए, ताकि आने वाले समय में लोगों को सिंचाई के लिए पानी मिल सके और किसानों के खेत बंजर बनने से बच सकंे। क्योंकि फोरलेन से नीचे बसने वाले गांवों को आने वाले समय में पानी की बहुत बड़ी किल्लत हो सकती है। क्योंकि फोरलेन बाइपास बनने से जोगिंद्रनगर से मंडी तक लोगों की उपजाऊ भूमि बंजर हो जाएगी ।