ऊना में हिंदी दिवस ही भूल गया भाषा विभाग

 ऊना —राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी दिवस मनाए जाने की परंपरा के बीच जिला ऊना का भाषा विभाग इस भाषा की धरोहर को सहेजने के लिए कोई कार्यक्रम नहीं करवा पाया। कार्यक्रम न करवाने की बजह बजट का अभाव भी माना जा रहा है, लेकिन हिंदी दिवस मनाने को लेकर स्थानीय स्तर पर किए गए प्रयास सफल नहीं हो पाए। जिला ऊना में 14 सितंबर को सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों सहित अन्य जगह पर हिंदी दिवस की धूम रही। कार्यक्रमों में हिंदी भाषा के संरक्षण को लेकर भाषण प्रतियोगिताएं हुई। कविताएं सुनाई गई। स्लोगन प्रतियोगिताएं हुईं। वहीं, हिंदी में बेहतर कार्य करने वालों को विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मानित भी किया गया। जिला भाषा विभाग इन कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी नहीं निभा पाया है। बताया जा रहा है कि राज्य स्तर पर हिंदी पखवाड़े के चलते जिला ऊना में हिंदी भाषा के संरक्षण को लेकर कोई कार्यक्रम नहीं करवाया जा सका। यह भी पता चला है कि बजट के अभाव में कार्यक्रम नहीं हो पाया। वहीं, कुछ स्वेच्छिक संस्थाएं भी हिंदी दिवस मनाने को अपनी दिलचस्पी नहीं दिखा पाई। इसके चलते जिला भाषा विभाग द्वारा हिंदी दिवस मनाने को लेकर किए गए प्रयास भी सफल नहीं हो पाए। ऊना जिला में जिला भाषा विभाग हिंदी दिवस नहीं मना पाया है। जोकि हर किसी को हैरान कर रहा है।