एपीएस अकादमी के आठ छात्रों को नौकरी

By: Sep 18th, 2018 12:05 am

मल्टीनेशनल कंपनी टॉमी हिलफिगर ने कैंपस इंटरव्यू से की सिलेक्शन

हमीरपुर —एपीएस अकादमी अपने प्रशिक्षुओं को प्रोफेशनल कोचिंग के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी प्रदान करता है । संस्थान के प्लेसमेंट सैल के तहत परिसर में साक्षात्कार के लिए प्रख्यात मल्टीनेशनल कंपनी टॉमी हिलफिगर ने शिरकत कर साक्षात्कार प्रक्रिया को पूरा करते हुए अपनी कंपनी के नेशनल तथा इंटरनेशनल ब्रांड के लिए प्रशिक्षुओं के साक्षात्कार किए। साक्षात्कार की प्रकिया में सर्वप्रथम पहचान करवाई गई। तत्पश्चात प्रशिक्षुओं का पर्सनल इंटरव्यू लिया गया। इसमें से आठ प्रशिक्षुओं को कंपनी द्वारा दिल्ली, गुरुग्राम व नोएडा के लिए चयनित किया गया। इनमें शिखा शर्मा,  नम्रता, अविनाश ठाकुर, महिमा, आंचल शर्मा, पलक जसवाल, शिखा शर्मा, अंजली पठानिया का चयन हुआ है। इन प्रशिक्षुओं को कंपनी द्वारा अढ़ाई लाख से तीन लाख रुपए वार्षिक वेतन तथा अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। अकादमी द्वारा लैक्मे फैशन वीक व लंदन फैशन वीक में भाग लेने के लिए भी छात्रों को तैयार किया जाता है। लैक्मे फैशन वीक व लंदन फैशन वीक अंतरराष्ट्रीय स्तर का मंच है, जहां प्रशिक्षु अपने रचनात्मक परिधानों को प्रदर्षित कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हैं। एपीएस अकादमी मॉडलिंग के क्षेत्र में नाम कमाने के इच्छुक छात्रों को फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोचिंग देता है। इसके साथ अकादमी द्वारा इंग्लिश स्पीकिंग, पर्सनेल्टी डिवेलपमेंट सहित आधा दर्जन विषय में कोचिंग भी दी जाती है, साथ ही साथ अपनी हॉबी को अपना प्रोफेशन बनाने के उद्देश्य से डांस, मॉडलिंग व फोटोग्राफी की कोचिंग का भी प्रावधान है। एपीएस संस्थान के प्रबंधक शकुंतला शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षु फैशन के क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों, एक्सपोर्ट हाउस, गारमेंट इंडस्ट्री में बेहतर रोजगार के साथ स्वयं का डिजाइनर हाउस बुटीक चलाकर बेहतर आय अर्जित कर रहेे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App