एशिया कप : भारत के खिलाफ लिटन दास का पचासा, बांग्लादेश की धमाकेदार शुरुआत

दुबई — भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप फाइनल में टॉस जीतने के बाद विपक्षी टीम बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। इसके बाद बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ आक्रमक शुरुआत की। बांग्लादेश ने 16 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 93 रन बना लिए हैं। लिटन दास 66 और मेहदी हसन 25 रन बनाकर क्रीज पर हैं। बता दें कि भारतीय टीम यहां फाइनल में खिताब के लिए जीत की दावेदार के रूप में उतरी है, जबकि बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। भारत नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना टूर्नामेंट में उतर रही है।कप्तान रोहित और उपकप्तान शिखर धवन ओपनिंग में जिम्मेदारी संभालेंगे। भारत सातवें खिताब की तलाश में है, जबकि बंगलादेश को तीसरी बार खिताब की तलाश है।

टीमें – भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

बांग्लादेश : लिटन दास, सौम्या सरकार, नजमुल इस्लाम, मोहम्मद मिथुन, मुश्फिकुर रहीम, इमरूल कायस, महमदुल्लाह, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मेहदी हसन, रूबेल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान।