ओवरलोडिंग की तो कड़ी कार्रवाई

By: Sep 1st, 2018 12:07 am

मणिमहेश यात्रा में टैक्स अदा न करने वालों पर परिवहन विभाग व प्रशासन की नजर 

चंबा – विश्वप्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के दौरान परिवहन विभाग की ओवरलोडिंग कर इनसानी जिंदगी को खतरे में डालने वालों पर कड़ी निगाह रखी जाएगी। मणिमहेश यात्रा के दौरान ओवरलोडिंग को रोकने और टैक्स अदा न करने वालों पर निगाह रखने के लिए टीमें फील्ड में उतार दी हैं। शुक्रवार को परिवहन विभाग की टीम ने भरमौर मार्ग पर जगह- जगह नाके लगाकर वाहनों की जांच पडताल की। इस दौरान यातायात नियमों की अवहेलना करते पकड़े गए चालकों के चालान काटकर एक लाख बीस हजार रुपए जुर्माना वसूलने के साथ ट्रेफिक नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चंबा आेंकार सिंह बोधपाल ने खबर की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की तादाद में दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। इस दौरान मुनाफा कमाने की चाहत में चालक वाहन में क्षमता से अधिक सवारियों को लादने का जोखिम उठाने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। इसके साथ ही बाहरी राज्यों से आने वाले वाहन टैक्स जमा करवाने को लेकर भी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। जिसके चलते परिवहन विभाग ने अब औचक्क निरीक्षण के लिए जगह- जगह नाकेबंदी आरंभ कर दी है। इस दौरान विशेषकर मालवाहक वाहनों में सवारियां ढोने वाले वाहनों पर खासी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा अन्य वाहनों के दस्तावेजों की जांच पड़ताल भी की जा रही है। उधर, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चंबा ओंकार सिंह बोधपाल ने बताया कि ओवरलोडिंग, टैक्स जमा न करवाने और यातायात नियमों की पालन न करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाकर चालान काटे जा रहे हैं। उन्होंने साथ ही जिला की कठिन भौगोलिक परिस्थितयों के मद्देनजर वाहन चालकों से रात्रि पहर ड्राइविंग का जोखिम न उठाने का आह्वान भी किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App