कंडाघाट में मंत्री राजीव सहजल ने की बैठकें, मल्टीपर्पस स्टेडियम की भी किया निरीक्षण

कंडाघाट — सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री एवं कसौली के विधायक डा. राजीव सहजल ने मंत्री बनने के बाद मंगलवार को पहली बार उपमंडल कंडाघाट में सभी विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक के दौरान सभी विभाग के अधिकारियों द्वारा कंडाघाट में अपने-अपने विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की रिपोर्ट से मंत्री को अवगत करवाया गया । साथ ही मंत्री ने कंडाघाट में बनाए जा रहे मल्टी पर्पस स्टेडियम का भी निरीक्षण किया। मंत्री ने इस दौरान स्टेडियम में अभी तक कितना कार्य हुआ है व अभी क्या क्या कार्य होने को है के बारे में संबंधित विभाग से चर्चा की। बैठक में मंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की आगे बैठक में सभी अधिकारी पूरा कार्यो का डाटा अपने साथ रखें। बैठक के दौरान पानी की सप्लाई नियमित रूप से रहने का भी आग्रह किया गया। बैठक से पहले मंत्री के कंडाघाट पहुचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।