कमलाह में मकान गिरा

नादौन — भारी बारिश के बाद नादौन उपमंडल में घरों के गिरने का क्रम जारी है। सोमवार को विकासखंड के कमलाह पंचायत में दो कमरों का स्लेटपोश मकान पूरी तरह गिर जाने से काफी नुकसान हुआ है। पीडि़ता पुष्पा देवी पत्नी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि भारी वर्षा के बाद उसके दो कमरों तथा एक बरामदा पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं। उन्होंने बताया कि मकान गिरने से घर के अंदर रखा सारा सामान भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। पुष्पा देवी ने बताया कि उन्हें करीब तीन लाख का नुकसान हुआ है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार मनोहर लाल ने पीडि़त परिवार को 5000 रुपए बतौर आर्थिक सहायता प्रदान की। उन्होंने हल्का पटवारी को नुकसान का जायजा लेकर शीघ्र रिपोर्ट कार्यालय में जमा करवाने के निर्देश दिए हैं।