कुलसुम का शव लाहौर पहुंचा

By: Sep 14th, 2018 12:08 pm
कुलसुम का शव लाहौर पहुंचा

इस्लामाबाद – पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज का शव शुक्रवार को तड़के लाहौर लाया गया। रेडियो पाकिस्तान ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि लाहौर में जती उमरा ,शरीफ मेडिकल सिटी में बेगम कुलसुम का अंतिम संस्कार किया जायेगा। उन्हें सुपुर्दे-खाक करने से पहले वहां शोक सभा रखी जायेगी। बेगम कुलसुम के अंतिम संस्कार के मद्देनजर किसी प्रकार की अप्रिय घटना को टालने के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। इससे पहले गुरुवार को लंदन के रीजेंट प्लाजा पार्क में भी शोक सभा रखी गयी थी। अड़सठ वर्षीय बेगम गले के कैंसर (लिम्फोमा) से पीड़ित थी और इस बीमारी की पुष्टि अगस्त 2017 में हो गयी थी। उनका उपचार जून 2017 से लंदन के हारले स्ट्रीट क्लीनिक में चल रहा था। हालत बिगड़ने पर उन्हें सोमवार की रात जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था , जहां मंगलवार को उनका निधन हो गया। श्री शरीफ , उनकी पुत्री मरयम नवाज और दामाद कैप्टन (सेवानिवृत) सफदर को बेगम कुलसुम के अंतिम संस्कार में शामिल होने के वास्ते पांच दिनों के लिए पैरोल पर जेल से रिहा किया गया है। ये तीनों भ्रष्टाचार में मामले में इस समय रावलपिंडी की आदिला जेल में बंद है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App