कृष्ण भजनों पर झूमेगा सुबाथू

By: Sep 2nd, 2018 12:10 am

सुबाथू –हर साल भांति इस वर्ष भी श्री सनातन धर्म मंदिर सुबाथू में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। सभा ने जन्माष्टमी पर्व की तैयारियां भी पूरी कर ली हैं। वहीं नन्हे-नन्हे बच्चों ने भी श्री कृष्ण, राधा, गोपियां व सुदामा बनाने की रिहर्सल भी पूरी कर ली है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर श्री सनातन धर्म मंदिर को रंगबिरंगी लाइटों से सजाया गया है। रविवार को सुबाथू सहित आसपास के क्षेत्रों के लोग ठाकुरद्वारा मंदिर में कृष्ण भजनों पर झूमते नजर आएंगे। इस कार्यक्रम में झांकियां व भजन संध्या का भव्य रूप से आयोजन किया जाएगा।  सनातन धर्म मंदिर के प्रधान दिनेश गुप्ता ने बताया की रविवार दो सितंबर को रात्रि आठ बजे से भजन संध्या का कार्यक्रम होगा, जिसमें सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल कार्यक्रम के मुख्यातिथि होंगे और निदेशक दूरसंचार विभाग के रामेश्वर शर्मा समारोह की अध्यक्षता करेंगी। वहीं सोमवार को श्री कृष्ण की शोभायात्रा निकली जाएगी। इस नगर शोभायात्रा में मंगलामुखी मंडली, भंगड़ा पार्टी, डांडिया पार्टी, अरवाडा कीर्तन मंडली, झांकियां, बैंड ढोल पार्टी विषय रूप से उपस्थि रहेंगे। हर साल की तरह इस वर्ष भी सोमवार को बाल गोपाल मंडली ने चौक बाजार में मटकी फोड़ने की पूरी तैयारी कर ली है।

 नगर शोभा यात्रा में खाने पीने के लगेंगे स्टाल

सोमवार को होने वाली शोभायात्रा के दौरान कार्यक्रम को देखने के लिए बाहरी क्षेत्रों से भी भारी संख्या में लोगों की आवाजाही लगी रहती है। स्थानीय लोगों द्वारा शोभायात्रा में आने वाले लोगों के लिए खाने पीने का इंतजाम भी किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App