खिलाड़ियों के बर्ताव से नाराज ICC ने ठोका 3 पर जुर्माना

By: Sep 22nd, 2018 5:08 pm

पाकिस्तान के ऑलराउंडर हसन अली के साथ अफगानिस्तान के असगर अफगान और राशिद खान पर शुक्रवार को एशिया कप के सुपर फोर मैच के दौरान अलग-अलग घटनाओं में उनकी मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.आईसीसी आचार संहिता के लेवल एक का उल्लघंन करने के लिए उनके खाते में एक-एक डिमेरिट अंक भी जुड़ गए. अफगानिस्तान के कप्तान का कंधा 37वें ओवर में हसन से टकरा गया था, जब वह रन लेने के लिए दौड़ रहे थे.वहीं, हसन की घटना अफगानिस्तानी पारी के 33वें ओवर में हुई जब उन्होंने अपनी ही गेंद स्ट्राइकर हशमतुल्लाह शाहिदी की ओर फेंकने का इशारा किया.राशिद पर पाकिस्तानी पारी के 47वें ओवर में आसिफ अली को आउट करने के बाद तर्जनी अंगुली से इशारा करने पर जुर्माना लगाया गया. आईसीसी विज्ञप्ति के अनुसार, ‘हसन और असगर को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.1.1 के उल्लघंन का दोषी पाया गया जो खेल भावना के विपरीत व्यवहार करने से संबंधित है,


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App