खेत जलमग्न, फसलें तबाह

जालंधर -पंजाब में पिछले 60 घंटों से लगातार हो रही बारिश से जहां सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है, वहीं खेतों में तैयार खड़ी धान, नरमा, गन्ना तथा सब्जियों की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है। रविवार को हुई तेज बारिश के कारण कई जिलों में धान की फसल खेतों में बिछ गई है। बारिश का सबसे ज्यादा असर जगराओं, मलेरकोटला, संगरूर, मोगा, फतेहगढ़, पटियाला और जालंधर में देखने को मिल रहा है। धान की जल्दी पकने वाली किस्म और गन्ना खेतों में बिछ गया है। जालंधर में भोगपुर के किसान बलविंदर सिंह ने सोमवार को बताया कि पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है। उन्होंने बताया कि बारिश से गन्ना, धान, नरमा, हरा चारा और सब्जियों की फसल खराब हो गयी है। इसके अलावा किसानों ने आलू की फसल लगाना शुरू कर दी थी जो पानी में डूबकर पूरी तरह बर्बाद हो गई है।

पानी में डूबने से नवजात की मौत

जालंधर — जालंधर के बाबा सोढल मेले में सोमवार को आठ माह की बच्ची की बारिश के पानी में डूबने से मौत हो गई। उधर, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने नवजात की मौत पर शोक व्यक्त किया और पीडि़त परिवार को 25 हजार रुपए आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया। शहर के कई इलाकों में बारिश का पानी जमा होने से यातायात प्रभावित हो रहा है।