ख्योड़ नलवाड़ मेले में डस्टबिन जरूरी

गौहर-जि़ला स्तरीय मेला नलवाड़ ख्योड़ इस बार सबसे हटकर होगा। मेले में हर दुकानदार को अपने स्टाल पर डस्टबिन रखना होगा। ऐसा न करने वालों पर मेला समिति कड़ा एक्शन लेगी। मेले में इस बार प्लाट भी दो फीसदी महंगे बंटेंगे। हालांकि स्टार नाइट में लोक कलाकारों को तरजीह दी जाएगी। हाल ही में मेले को लेकर विधायक विनोद कुमार ने मीटिंग में तमाम तैयारियों की समीक्षा कर ली है। यह भी तय हुआ है कि इस बार सांस्कृतिक संध्याओं पर करीब 4 लाख खर्च किए जाएंगे। दिन के समय वालीबाल व् कबड्डी मैच होंगे। मेले का शुभारंभ 17 सितंबर को विनोद कुमार तथा 24 को समापन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे।