गणित ओलंपियाड में छाई सुहानी

सराहां – राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारग में शुक्रवार को 26वीं उपमंडल स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का समापन हुआ। तीन दिनों तक चली इस कांग्रेस का आयोजन हिमाचल प्रदेश विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद शिमला के सौजन्य से प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा किया गया, जिसमें 20 वरिष्ठ माध्यमिक, 16 उच्च, दो माध्यमिक विद्यालयों के 244 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कांग्रेस में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिनमें क्विज के कनिष्ठ ग्रामीण वर्ग में मंडियाघाट तथा वरिष्ठ वर्ग में छोगटाली स्कूल ने बाजी मारी। क्विज के वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग में आदर्श स्कूल नारग के प्रदीप और ललिता ने तीसरा स्कूल पाया। इसी वर्ग में धरोटी राजगढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गणित ओलंपियाड़ में आदर्श विद्यालय नारग की सुहानी विजेता रही। कॉर्नर एक्टिविटी में नारग की आस्था तीसरे स्थान पर रही, जबकि वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग में नारग के ही नितिन ने भी तीसरा स्थान प्राप्त किया। उसे जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। मॉडल में कोटला बांगी स्कूल ने प्रथम, राजगढ़ ने द्वितीय तथा कोटला बड़ोग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक एनएस पंवर समापन समारोह के मुख्यातिथि थे, जिन्होंने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने प्रधानाचार्य के साथ विद्यालय के परीक्षा हॉल में आयोजित विज्ञान मॉडलों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया तथा नन्हे वैज्ञानिकों के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने अपने संबोधन में आदर्श विद्यालय नारग द्वारा इस कांग्रेस के सफल आयोजन के लिए विद्यार्थियों तथा अध्यापकों विशेषकर प्रधानाचार्य बसंत नेगी के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने प्रत्येक प्रतियोगिता के विजेता को नकद पुरस्कार अपनी ओर से प्रदान किए। इससे पहले आदर्श विद्यालय नारग के प्रधानाचार्य बसंत नेगी ने मुख्यातिथि का विद्यालय परिसर में स्वागत किया। जिला सिरमौर की विज्ञान पर्यवेक्षक शालू परमार ने मुख्यातिथि तथा आदर्श विद्यालय नारग के सहयोग एवं सफल संचालन में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।