गुरु नानक मिशन स्कूल बास्केटबाल चैंपियन

पांवटा साहिब —बीबीजीत कौर स्कूल में चल रही छात्राओं की अंडर-14 जिला स्तरीय प्रतियोगिता के बास्केटबाल फाइनल में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा की छात्राओं ने जामनीवाला स्कूल की छात्राओं की टीम को पराजित कर दिया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन बास्केटबाल का फाइनल मैच गुरु नानक मिशन व जामनीवाला स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें गुरु नानक मिशन स्कूल ने 26-19 से जीत दर्ज की। वहीं बैडमिंटन में दुग्गलस कैरियर पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने फाइनल मैच जीता। प्रतियोगिता का शुभारंभ पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने किया। इस मौके पर उन्होंने छात्राओं को खेलकूद के क्षेत्र में भी नाम कमाने का आह्वान किया और कहा कि आज हर क्षेत्र में लड़कियां आगे निकल रही हैं। उन्होंने विद्यालय को इस आयोजन के लिए 21 हजार रुपए भी प्रदान किए। सनफार्मा के डीजीएम ने स्टेज शैड् बनाने की घोषणा की। स्कूल के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में जिला भर से 14 ब्लॉक की 700 छात्राएं भाग ले रही हैं। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक जुगल किशोर गुप्ता, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा उपमेश बहुगुणा, खेल प्रभारी एडीपीईओ मीनू बाम, नगर परिषद पांवटा की अध्यक्षा कृष्णा धीमान, उपाध्यक्ष नवीन शर्मा, देवेंद्र चौधरी, अरविंद गुप्ता, विद्यालय प्रबंधक कमेटी सदस्य ओंकार सिंह, चतर सिंह तोमर, सीएम मधुर, नरेश खापड़ा, अशोक गुलाटी, एसएमसी प्रधान अतर सिंह आदि भी मौजूद रहे।