जरूरतमंद बच्चें को शिक्षित करेंगे पुलिस कर्मी

 नाहन —हिमाचल प्रदेश पुलिस के छठी आईआरबी धौलाकुआं सिरमौर के पुलिस जवान अब कानून व्यवस्था को बनाए रखने के अलावा अब वर्दी के साथ-साथ बच्चों को शिक्षित भी करेंगे। राज्य में आईआरबी के पुलिस कर्मियों ने अब अपना समाज सेवा की दिशा में नया कदम रखना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में जहां छठी आईआरबी धौलाकुआं के कर्मी समाज को नशे के कुप्रभाव के बारे में जागरूक कर रहे हैं, वहीं आईआरबी के कर्मियों द्वारा धौलाकुआं व आसपास के क्षेत्रों में जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित भी किया जाएगा। पुलिस कर्मियों द्वारा ऐसे जरूरतमंद बच्चों को जो ट्यूशन व महंगे स्कूलों का खर्च वहन नहीं कर सकते उन्हें निःशुल्क गणित, विज्ञान व अंग्रेजी विषयों की शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए बकायदा स्थान व समय का चयन कर लिया गया है। जिला सिरमौर में यह कक्षाएं नौ सितंबर से शुरू की जा रही हैं। प्रत्येक रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक गणित, विज्ञान व अंग्रेजी विषय का अध्यापन छठी आईआरबी धौलाकुआं के सुशिक्षित जवानों द्वारा करवाया जाएगा। बटालियन के कमांडेंट आईपीएस अधिकारी अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि शिक्षा मानव जीवन का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण अंग है। जरूरतमंद विद्यार्थियों को छठी आईआरबी के कर्मी निःशुल्क शिक्षा प्रदान करेंगे, ताकि कमजोर वर्ग के बच्चे भी परीक्षा में बेहतरीन अंक हासिल कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका अदा कर सके। उन्होंने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी नौ सितंबर से निर्धारित स्थान व समय पर कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आईआरबी धौलाकुआं के कर्मी अंकुर, ओम प्रकाश के अलावा पुलिस उप-अधीक्षक छठी आईआरबी धौलाकुआं बलदेव दत्त के नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।  छठी भारतीय आरक्षित वाहिनी धौलाकुआं के इस कदम का लाभ जहां समाज के गरीब तबके के लोगों को मिलेगा, वहीं आईआरबी के उच्च शिक्षा प्राप्त पुलिस कर्मी भी अपने आपको बच्चों के बीच पढ़ाते हुए तनावमुक्त महसूस करेंगे।