टेट की आंसर-की जारी

By: Sep 15th, 2018 12:01 am

गलत प्रश्रपत्र बंटने मामले15 की समीक्षा करेगा शिक्षा बोर्ड

धर्मशाला— प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने टेट परीक्षाओं की उत्तर कूंजी जारी कर दी है। टेट जेबीटी, नॉन मेडिकल, आट्र्स, मेडिकल, पंजाबी और उर्दू की आंसर-की जारी कर दी है। शिक्षा बोर्ड ने अस्थायी उत्तर कुंजी सीरीज ए, बी, सी और डी की बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। उत्तर कुंजी में किसी भी प्रकार की आपत्ति होने पर उम्मीदवार सहायक सचिव पेपर सेटिंग शाखा को फैक्स और ई-मेल से शिकायत भेज सकते हैं। बोर्ड के फैक्स नंबर 01892-225419 और 222817 और ई-मेल एचपीबोर्डपेपरसेटिंग डॉट 43 एटदिरेट जीमेल डॉट कॉम पर मेल भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-242134 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

24 तक जमा करवाएं ओएमआर शीट

शिक्षा बोर्ड में प्रशिक्षित कला अध्यापक पात्रता परीक्षा में बी और डी सीरीज के प्रश्रपुस्तिका में खामियां पाई गई हैं, लेकिन उन्हें बदलकर नई प्रश्र पुस्तिकाएं ही प्रदान नहीं की गईं। ऐसे में शिक्षा बोर्ड ने ऐसे सभी उम्मीदवारों को बोर्ड ने अपनी प्रश्र पुस्तिकाएं और ओएमआर शीट कार्यालय में 24 सितंबर से पहले जमा करवानी होगी, ताकि उनका परिणाम सही प्रकार से घोषित किया जा सके। जिन्होंने पहले ही जमा करवा दिए हैं, उन्हें भेजने की आवश्यकता नहीं है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App