ठियोग उत्सव से नगर परिषद ने कमाए 31 लाख

ठियोग  —ठियोग नगर परिषद को ठियोग उत्सव से 31 लाख की आय हुई है जिसे शहर के विभिन्न विकास कार्य पर खर्च किया जाएगा। नगर परिषद ठियोग की अध्यक्ष शांता शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस राशि को शहर के विभिन्न विकास कार्य पर खर्च किया जाएगा और इस राशि से शहर में लंबित कार्य को पूरा किया जाएगा। ठियोग उत्सव को लेकर इन दिनों पोटेटो ग्राउंड के अलावा बाजार में स्टाल लगे हुए स्टाल को करीब तीन चार दिन पहले  खाली करवा लिया गया है। ठियोग उत्सव को लेकर पिछले करीब 20 दिनों से लोग जमकर खरीदारी कर रहे थे। ठियोग उत्सव को लेकर बाहर से आए व्यापारियों ने अच्छी खासी आय की है और सभी यहां से पोटेटो ग्राउंड में काफी अधिक भीड़ देखने को मिल रही है और लोगों ने जमकर खरीदारी भी हैं। यहां पर दूर-दूर से आए व्यापारियों ने विभिन्न स्टाल लगाए थे। ठियोग उत्सव का यह दौर पिछले 16 अगस्त से चल रहा था। इन दिनों पोटेटो ग्राउंड को गाडि़यों की पार्किंग के लिए बंद किया हुआ था। जिला स्तरीय इस ठियोग उत्सव में खासतौर से ग्रामीण लोगों का आना जाना लगा लगा हुआ था और लोग ठियोग आकर जमकर खरीदारी भी कर रहे थे। नगर परिषद ठियोग की अध्यक्षा शांता शर्मा ने बताया कि नगर परिषद को इस बार 31 लाख की आय हुई है।   जिससे शहर में धन के अभाव में रूके पड़े कार्य को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस धनराशि का उपयोग सही कार्य में होगा। पार्षद विवेक थापर ने बताया कि इस धनराशि को शहर के कार्य में इस्तेमाल किया जाएगा।