तीन दिन में 3.62 लाख करोड़ डूबे

नई दिल्ली —सप्ताह की शुरुआत से ही शेयर बाजार लाल निशान में बंद हो रहा है। बुधवार को भी सेंसेक्स 169.45 अंक, जबकि निफ्टी 44.55 अंक की गिरावट के साथ क्रमशः 37121.22 और 11234.35 पर बंद हुआ। आंकड़े बताते हैं कि इन तीन दिनों में निवेशकों की संपत्ति में 3.62 लाख करोड़ रुपए का बट्टा लग चुका है। बुधवार को सेंसेक्स करीब दो महीने के निचले स्तर पर आ गया। रुपए की कमजोरी और अमरीका-चीन के बीच व्यापारिक मोर्च पर बढ़ते तनाव के कारण सोमवार से इसमें 970 अंक यानी 2.5 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है। शेयरों में आई इसी गिरावट की वजह से बांबे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में लिस्टेड कंपनियों की संपत्ति शुक्रवार से तीन लाख 62 हजार 357.15 करोड़ रुपए घटकर एक करोड़ 52 लाख 73 हजार 265 करोड़ रुपए रह गई। बाजार विश्लेषकों का मानना है कि अमरीका और चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव, कच्चे तेल की बढ़ती कीमत और अमरीकी डालर के मुकाबले रुपए की कमजोरी से निवेशक आहत हुए हैं। जियोजीत फाइनांशियल सर्विसेज के रिसर्च हैड विनोद नायर ने कहा कि कच्चे तेल की ऊंची कीमत और बढ़ते बांड यील्ड की वजह से वैश्विक स्तर पर ठीक-ठाक माहौल और कमजोरी से रुपए के उबरने के बावजूद घरेलू बाजार में बिकवाली का दबाव देखा जा रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 शेयर टूट गए, जबकि 14 के भाव चढ़े।