दीक्षांत समरोह में सेंट सोल्जर के 300 होनहारों को मिलीं डिग्रियां

जालंधर- सेंट सोल्जर लॉ और डिग्री कालेज के छठे दीक्षांत समरोह का आयोजन किया गया जिसमें एलएलबी, बीए; लॉ, बीकॉम, बीकॉम; लॉ, बीए एलएलबी,  बीए, बीकॉम; प्रोफेशनल, रेगुलर बीपीटी और बीसीएके 300 के करीब छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गई। प्रोग्राम की शुरुआत ज्योति प्रज्जवलित कर की गई। इस दौरान पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट चंडीगढ़ के जज महेश ग्रोवर मुख्यातिथि और रिटायर्ड विनोद कुमार शर्मा, चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा, प्रो. चेयरमैन प्रिंस चोपड़ा, विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। जिनका स्वागत मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो. मनोहर अरोड़ा, लॉ कालेज डायरेक्टर डा. सुभाष शर्मा, डिग्री कालेज प्रिंसिपल वीणा दादा आदि द्वारा किया गया। कालेज डायरेक्टर डा. सुभाष शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ गई। इस अवसर पर महेश ग्रोवर और सभी मेहमानों द्वारा छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गई और इसके अतिरिक्त अकादमिक, यूनिवर्सिटी पोजीशन होल्डर्स, स्पोर्ट्स, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों में नाम चमकाने वाले छात्रों में पुरस्कृत करते हुए उन्हें ढेरों बधाइयां दी।