दुलैहड़ में अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

दुलैहड़—राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दुलैहड़ में 21 सिंतबर से 24 सिंतबर तक अंडर-19 छात्रों की होने जा रही जिला स्तरीय चार दिवसीय मेजर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। इसमें हिमकैप्स संस्थान के चेयरमैन देसराज राणा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की ओर टूर्नामेंट का विधिवत्त शुभारंभ किया। जबकि विशेष अतिथि के रूप में बीडीसी सदस्य उपेंद्र सिंह व एडीपीओ संजय वशिष्ट उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेजबान स्कूल के प्रधानाचार्य जगजीत सिंह राणा ने की। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यतिथि द्वारा सरस्वती मां को द्वीप प्रवज्जलित करके की गई। इसके बाद स्कूली छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। देसराज राणा ने अपने संबोधन में कहा कि खिलाडि़यों को खेल की भावना से खेलना चाहिए। शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थी जीवन में खेलों का भी बहुत महत्त्व है। खेलें हमें शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखती हैं। प्रधानाचार्य जगजीत सिंह एवं स्कूल प्रशासन की तरफ से मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में 31 स्कूलों के करीब 387 पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे है। इसमें हैंडबाल, फुटबाल, बॉक्सिंग, बास्केटबाल, टेबल टैनिस व योग के ईवेंट करवाए जाएंगे। इस अवसर पर एसएमसी प्रधान सुरेंद्र ठाकुर, डीएसएसए वरिष्ठ उपप्रधान सोमलाल, उपप्रधान अजय शर्र्मा, डीपी रजिंद्र बैैंस, समन्वयक सोमनाथ, विनोद कुमार, मनीष राणा, सेवानिवृत्त उपशिक्षा निदेशक कृष्ण गोपाल जोशी, डीपी यशपाल, डीपी विकास ढडवाल, डीपी विजय बहादुर, पीईटी वासदेव, एमएम गर्ग सहित अन्य उपस्थित थे।