धामी कालेज में अंजलि को चुना अध्यक्ष,भारती उपाध्यक्ष

धामी – राजकीय महाविद्यालय धामी स्थित सोलह मील में वर्ष 2018-19 शैक्षणिक सत्र के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के आदेशानुसार धामी महाविद्यालय में केंद्रीय छात्र संगठन की कार्यकारिणी को मैरिट के आधार पर मनोनित किया गया, जिसमें बीकॉम पांचवें सत्र की अंजलि को अध्यक्ष पद, भारती को उपाध्यक्ष, मंजु को सचिव तथा दीक्षा को सहसचिव पद पर मनोनित किया गया। इसके अतिरिक्त नोहिमा वर्मा व नीशा चौहान को शैक्षणिक सदस्य के रूप में मनोनित किया गया। हितेश शर्मा व सपना ठाकुर को रोवर व रेंजर से सदस्य बनाया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवा से हरविंद्र कुमार व चंदा को सदस्य बनाया गया। मनीषा व दीपिका कुमारी संस्कृति के क्षेत्र में सदस्य मनाया गया। राजेंद्र सिंह व शबनम कुमारी को खेल विभाग की तरफ से सदस्य बनाया गया। रेणुका कंवर को विद्यार्थी की तरफ से संपादक बनाया गया व भारती को सोसायटी से सदस्य बनाया गया। वर्ष 2018-19 के लिए मनोनित कार्यकारिणी का गठन का प्रभार डा. दीप शिक्षा भारद्वाज को सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था तथा इनके साथ मुख्य सदस्य के रूप में डा. शिवानी, डा. रामलाल भारद्वाज व प्रो. अजय कायथ को सदस्य नियुक्त किया गया था। यह संपूर्ण प्रक्रिया महाविद्यालय की प्राचार्या डा. ललिता चंदन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। वर्ष 2018-19 के लिए गठित नई कार्यकारिणी को महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा बहुत-बहुत बधाई व आभार व्यक्त किया गया।