नवीन फाइनल में, स्वर्णिम इतिहास से एक कदम दूर

By: Sep 22nd, 2018 4:42 pm

 भारत के नवीन ने स्लोवाकिया के ट्रनावा में चल रही जूनियर विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में 55 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है और वह अब स्वर्णिम इतिहास रचने से एक कदम दूर रह गए हैं।नवीन ने सेमीफाइनल में अमेरिका के दातोन दुएन फिक्स को 5-4 से पराजित कर फाइनल में जगह बनायी जहां अब उनके सामने रूस के अखमद इद्रिसोव की चुनौती होगी। भारत को इस प्रतियोगिता में पिछले 17 वर्षों में पहले स्वर्ण पदक का इन्तजार है।
भारत ने इस चैम्पियनशिप में आखिरी बार स्वर्ण पदक 2001 में बुल्गारिया के सोफिया में आयोेजित टूर्नामेंट में जीता था। उस टूर्नामेंट में भारत ने दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए थे। तब से भारत के हिस्से स्वर्ण नहीं आया है। नवीन अब इस इन्तजार को पूरा कर सकते हैं।संदीप सिंह मान ने 79 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग के कांस्य पदक मुकाबले में जगह बना ली है जहां उनका सामना यूक्रेन के अदलान बातेव से होगा।इससे पहले महिला वर्ग में मानसी ने 57 किग्रा और अंशु ने 59 किग्रा में कांस्य पदक जीते थे। मानसी अब आगामी युवा ओलम्पिक खेलों में भारत का प्रतिनिधत्व करेंगी।भारतीय ग्रीको रोमन टीम पहले ही अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में दो रजत और एक कांस्य पदक जीतकर इतिहास बना चुकी है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App