नशे के खिलाफ आगे आएं युवा

शिमला  – उद्योग, श्रम व रोजगार, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने युवाओं से नशा सेवन के खिलाफ  व्यापक जन जागरूकता अभियान आरंभ करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि नशा न केवल स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालता है, बल्कि इससे समाज भी प्रभावित होता है। वह हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला सभागार में यूनिवर्सिटी इन्स्टीटयूट ऑफ लीगल स्टीज (यूआईएएल) के उत्सव एनविजन-2018 के समापन अवसर पर संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नशे को जड़ से समाप्त करने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया गया है। युवा नशा सेवन की प्रवृति को खत्म करने के लिए सबसे अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्हें जन जागरूकता अभियान के साथ-साथ व्यक्तिगत रूप से भी सभी को नशे के दुष्प्रभावो के बारे में अवगत करवाना चाहिए। बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि उत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का बेहतरीन मंच प्राप्त होता है। इससे उन्हें अपनी संस्कृति को जानने और समझने का भी अवसर प्राप्त होता है। साथ ही आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने उत्सव एनविजन-2018 के आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का नियमित रूप से आयोजन किया जाना चाहिए। इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये और सम्मानित भी किया। उन्होंने उत्सव एनविजन-2018 के लिए यूनिवर्सिटी इन्स्टीटयूट ऑफ लीगल स्टीज को 25 हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा भी की। विश्वविद्यालय के प्रो वाईस चांसलर प्रो. राजेंद्र सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर डीन व विभागाध्यक्ष, विधि विभाग, प्रो. सुनील देष्टा, निदेशक यूनिवर्सिटी इन्स्टीटयूट ऑफ  लीगल स्टीज प्रो. संजय संधु, एडवोकेट जनरल अशोक शर्मा, पंचायत समिति अध्यक्ष प्रज्जवल बस्टा, अतिरिक्त विधि सचिव राजेश भट्ट, वरिष्ठ अधिवक्ता केडी सूद, सत्यम वैद्य नरेश ठाकुर, विश्वविद्यालय के प्राध्यापक और गणमान्य लोग उपस्थित थे।