नशे में गाड़ी चलाने पर दस के लाइसेंस जब्त

हरोली—टल्ली चालकों को सबक सिखाने के लिए हरोली पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए कड़ी कार्रवाई की है। इसमें वाहन चालकों के शराब के नशे में गाड़ी चलाने पर दस लाइसेंस जब्त किए गए। डीएसपी, हरोली कुलबिंद्र सिंह के नेतृत्व में गुरवार देर सायं को टाहलीवाल व लालूवाल में नाकाबंदी की गई। इसमें एल्कोसेंसर द्वारा वाहन चालकों की चैकिंग की गई और जिन वाहन चालकों ने नशे का सेवन कर रखा था उनके लाइसेंस जब्त कर किए गए। जिला में बढ़ रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस विभाग ने सख्ती कर दी है। ज्यादातर सड़क हादसे नशे में गाड़ी चलाने या फिर ओवर स्पीड से होते हैं। इसके चलते अब पुलिस ने नशा करके वाहन चालकों पर शिकंजा कसने के लिए नाके लगाना शुरू कर दिए हैं। वहीं ऐसे नाकों से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों तथा नशा तस्करों में भी पुलिस विभाग का डर पैदा हाता है। डीएसपी हरोली कुलबिंद्र सिंह ने बताया कि नशे में वाहन चलाने पर दस वाहन चालकों के लाइसेंस जब्त किए हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। उन्होंने वाहन चालकों से आह्वान किया कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों की पालना करें।