नाहन में तीन पोस्टमैन सम्मानित

नाहन —पूरे देश में शुरू किए गए भारतीय डाक सेवा के माध्यम से इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक सेवा को लेकर जहां आम लोगों में काफी उत्साह है, वहीं डाक विभाग के कर्मी भी इस योजना को लेकर उत्साहित हैं। योजना के उद्घाटन से पूर्व ही डाक विभाग के कर्मियों ने इस पर कार्य करना शुरू कर दिया है तथा तेजी से आम लोगों के खाते इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में खोलने शुरू कर दिए गए हैं। इस योजना में जिला सिरमौर के मुख्य डाकघर नाहन के तीन पोस्टमैन को बेहतरीन कार्य के लिए नाहन में योजना के शुभारंभ अवसर पर प्रदेश सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल ने जिला परिषद भवन नाहन में एक समारोह में सम्मानित किया। मुख्य डाकघर नाहन के दायरे में अधिकतम खाते इस नई योजना के तहत खोले जाने के लिए मुख्य डाकघर नाहन के पोस्टमैन रजाक, चमन लाल व मदन लाल को करीब पांच-पांच दर्जन खाते खोलने के लिए मंत्री डा. राजीव सहजल ने सम्मानित किया। एक आकर्षक समारोह में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के उदघाटन अवसर पर सम्मानित किए जाने से जहां नाहन डाकघर के तीनों पोस्टमैन अपने आपको प्रोत्साहित महसूस कर रहे हैं, वहीं प्रदेश सरकार के मंत्री डा. राजीव सहजल द्वारा भी इन तीनों ही पोस्टमैन की बेहतरीन कार्य के लिए पीठ थपथपाई गई। गौर हो कि जिला सिरमौर में इस योजना के तहत जिला के 158 डाकघरों में प्रथम चरण में आईपीपी बैंक की सुविधा शुरू की गई है। हिमाचल प्रदेश में यह योजना 12 जिला के नौ डाक मंडलों में 2790 डाकघरों में शुरू हुई है। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल ने मुख्य डाकघर नाहन के खाताधारकों को अधिकतम क्यू आर कार्ड वितरित करने तथा अधिकांश लोगों के खाता खोलने वाले तीन पोस्टमैन को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्य डाकघर नाहन के पोस्ट मास्टर बलदेव चौहान ने बताया कि इन तीनों ही कर्मियों ने आईपीपी बैंक की योजना के आरंभ में ही बेहतरीन कार्य किया है, जिसके चलते इनको उद्घाटन समारोह में सम्मानित किया गया।