निशानदेही जल्द न हुई तो देंगे धरना

श्रीकीरतपुर साहिब — श्रीकीरतपुर साहिब के साथ लगते नक्कीयां गांव के लोगों ने एटलांटिक हाइड्रो पावर (प्राइवेट लिमिटेड) कंपनी पर मिनी हाइड्रल प्रोजेक्ट लगाने के लिए बिजली बोर्ड से ली गई जमीन की निशानदेही करवाए बिना प्रोजेक्ट का काम शुरू करने का आरोप लगाया है। गांववासियों का कहना है कि अगर प्रशासन ने जमीन की निशानदेही जल्द न करवाई तो गांववासी विशाल धरना देने को मजबूर हो जाएंगे। लोगों ने कहा कि उन्होंने सात अगस्त, 2018 को श्रीआनंदपुर साहिब में एसडीएम को पत्र लिख कर अनुरोध किया था कि तहसीलदार श्रीआनंदपुर साहिब की निगरानी में कानूनगो का पैनल कंपनी द्वारा मिनी प्रोजेक्ट लगाने के लिए बिजली बोर्ड से ली गई जमीन की निशानदेही करवाई जाए, परंतु कंपनी ने बिना कोई निशानदेही के ही कार्य शुरू कर दिया है।