नैनाटिककर स्कूल गेट के लिए 1.5 लाख की दी सौगात

By: Sep 13th, 2018 12:05 am

सराहां – पच्छाद के विधायक सुरेश कश्यप ने बुधवार को 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के खंड स्तरीय खेलकुद प्रतियोगिता नैनाटिककर में समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने जींवन में खेलों के महत्व पर बल दिया। कश्यप ने कहा कि जींवन में खेल प्रतिस्पर्धा की भावना सिखाते हैं उन्होंने कहा कि आज के युग मे बच्चे मोबाइल के ज्यादा नजदीक हो गए हैं जो कि बच्चों की शारीरिक क्षमता को कम कर रहा है। कश्यप ने कहा कि खेलने से हमारा शारीरिक व मानसिक विकास होता है व आज के युग मे खेलों को प्रोफेशनल तरीके से भी खेला जा रहा है। बच्चे पढ़ाई के साथ खेलों को भी अपनाएं जिससे वह अपनी प्रतिभा को निखार कर खेलों में अपना नाम बना सकें। इस मौके पर विधायक ने 1.5 लाख स्कूल गेट के लिए, 15000 सराहां खंड खेल एक्टिविटीज के लिए 8100 नैना टिककर स्कूल के कल्चरल एक्टिविटी के लिए देने की घोषणा की। इससे पूर्व नैना टिककर पहुंचने पर विधायक का जोरदार स्वागत किया गया। इस मोके पर उनके साथ पच्छाद कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App