पगार को मजदूरों का संघर्ष जारी

पंडोह— पंडोह-टकोली बाइपास फोरलेन सडक़ निर्माण का कार्य कर रही प्रगति इंजीनियरिंग एंड रेल प्रोजेक्ट कंपनी के मजदूरों की हड़ताल शुक्रवार को सातवें दिन में प्रवेश कर गई। कंपनी के  सैकड़ों मजदूरों ने भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले शुक्रवार को फोरलेन का निर्माण कर रही प्रिंसीपल कंपनी एफकॉन इन्फ्रास्ट्रक्टर के बनाला स्थित कार्यालय में  अपनी मांगों को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया। मजदूरों ने प्रगति कंपनी प्रबंधन तथा एफकॉन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भारतीय मजदूर संघ के प्रधान सूरजमणि ने बताया कि पिछले सात दिनों से मजदूर वेतन के लिए सडक़ों पर उतरे हैं, परंतु कंपनी प्रबंधन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने बताया कि प्रगति कंपनी  पिछले दो माह से मजदूरों का वेतन नहीं दे रही है तथा कंपनी द्वारा गरीब मजदूरों का शोषण किया जा रहा है जो कि बिलकुल भी  बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यूनियन के सचिव घनश्याम ने बताया कि एफकॉन कंपनी के प्रबंधक रणजीत सिंह ने कहा कि मजदूरों को उनका वेतन 10 तारीख तक मिलना शुरू हो जाएगा। इस बारे में एफकॉन कंपनी प्रबंधक ने लिखित रूप में दिया है। इस पर यूनियन ने भी विचार किया कि दस तारीख तक धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से चलाए रखेंगे और वेतन मिलने के पश्चात सुचारू रूप से काम आरंभ कर देंगे। इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ के प्रधान सुरजमणि, उपप्रधान सूरज, अमर सिंह, सचिव घनश्याम, जीवन ठाकुर, धर्मेंद्र, राकेश, हंस राज, तेज राम सहित सैकड़ों मजदूर मौजूद रहे।