पांच को होगा मिसेज मनाली का फिनाले

मनाली—पर्यटन नगरी मनाली में मिसेज मनाली हिमाचल प्रतियोगिता का आयोजन तीन से पांच अक्तूबर तक किया जा रहा है। हिमालयन डायमंड्स पर्सनेलिटी गू्रमिंग व सोशल अवेयरनेस अकादमी द्वारा आयोजित इस सौंदर्य प्रतियोगिता में प्रदेश भर की महिलाएं भाग लेंगी। अकादमी की निदेशक इंद्रा शर्मा और संरक्षक सतीश सूद ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग लिया जा रहा है। इस प्रतियोगिता को दो भागों में बांटा गया है। पहले वर्ग की प्रतियोगिता के लिए आयु सीमा 21 से 39 रहेगी, जबकि दूसरे वर्ग के लिए आयु सीमा 40 से 60 वर्ष रखी गई है। इस प्रतियोगिता के लिए आडिशन हिमालय शोपिंग सेंटर में 20 सितंबर को रखे गए हैं। इस प्रतियोगिता में विजयी रहने वाली महिलाओं को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने का मौका मिलेगा। 2017 की मिसेज मनाली शलू ठाकुर इस बार मिसेज इंडिया 2018 की विजेता बनी है। पांच अक्तूबर को सोशल अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व नो टू ड्रग्स पर स्कूली छात्राओं द्वारा डिवेट करवाई जाएगी। दो से रात 10 बजे तक मिसेज मनाली हिमाचल 2018 का फिनाले होगा।