पालमपुर के किसानों की आय डबल करने पर मंथन

पालमपुर— पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय में रविवार को शून्य लागत प्राकृतिक खेती के तहत छह दिवसीय कार्यशाला शुरू हो गई। प्राकृतिक खुशहाल किसान योजना के तहत आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ पद्मश्री सुभाष पालेकर ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान सचिव ओंकार चंद शर्मा ने की। वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य यही है कि प्रदेश के किसानों की आय को दोगुना कैसे किया जाए। शिविर में किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए नई योजनाएं तैयार करने के लिए माथापच्ची होगी।