पियक्कड़ चालकों की खैर नहीं

By: Sep 14th, 2018 12:15 am

पुलिस ने की सख्ती, इस साल 2793 गाडिय़ों के किए चालान

शिमला— प्रदेश में शराब पीकर वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं है। पुलिस पियक्कड़ चालकों पर भारी पड़ रह है। पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को ऐसी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए गए हैं जिसका असर भी दिखने लगा है। पुलिस ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसका नतीजा है कि पुलिस साउथ जोन के पांच जिलों में ही इस साल अब तक 2793 वाहन चालकों के चालान किए गए है जबकि काफी संख्या में लाइसेंस जब्त करने की सिफारिश भी की गई है। इसके विपरीत बीते पूरे एक साल में पुलिस ने इन जिलों में 1164 वाहनों के चालान किए थे। इस साल यह रफ्तार दुगने से भी ज्यादा बढ़ी है। पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद ही पुलिस ने अब पूरे प्रदेश में इसको लेकर कार्रवाई तेज कर दी है। ऐसे चालकों के चालान काटे जा रहे हैं, वहीं बार-बार पकड़े जाने पर इनके लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश भी की जा रही है। पुलिस साउथ जोन में ही अब तक शराब पीकर 2793 लोगों को वाहन चलाते वक्त पकड़ा गया है, जिनके चालान किए गए हैं, जबकि इनमें से काफी संख्या में लाइसेंस रद्द करने की सिफारिशें भी लाइसेंस अथारिटी से की गई है। सोलन जिला में भी इस साल 510, किन्नौर में 464, शिमला में 254, बद्दी में 187 चालकों के चालान किए गए हैं। बीते साल की तुलना में इस साल ऐसे चालकों का आंकड़ा दोगुने से भी ज्यादा हैं, जिनके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार बीते साल इन पांच जिलों में कुल 1164 वाहन चालकों के चालान शराब पीकर स्टीयरिंग थामने के कारण किए गए थे। साल 2017 में सबसे ज्यादा 612 चालान किन्नौर में किए गए थे। वहीं सिरमौर में 245, बद्दी में 127, सोलन में 86 और शिमला जिला में 94 वाहन चालकों के चालान किए गए थे, लेकिन इस बार सिरमौर जिला की पुलिस शराबी चालकों पर भारी पड़ रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App