पुलिस बोली, गिरने से हुई मौत

सड़क की औपचारिकताएं पूरी होने की खुशी में रखी थी पार्टी ,पुलिस की पहली छानबीन में पटवारी संदीप की मौत महज हादसा

कोटखाई ठियोग – कोटखाई लोक निर्माण विश्राम गृह में राजस्व विभाग में कार्यरत पटवारी संदीप की मौत को लेकर बुधवार को शिमला से एडिशनल एसपी प्रवीर ठाकुर की अगवाई में पुलिस तथा फोरेंसिक की टीम ने मौके का निरीक्षण कर उन लोगों के बयान दर्ज किए हैं जो लोग सोमवार रात विश्राम गृह में पटवारी संदीप के साथ मौजूद थे। एडिशनल एसपी शिमला प्रवीर ठाकुर ने बताया कि पुलिस की पहली छानबीन में अभी तक यही सामने आ रहा है कि पटवारी संदीप की मौत खिड़की से गिरने के कारण हुई है। उन्होंने बताया कि बुधवार को फोरेंसिंग टीम ने मौके पर जाकर साक्ष्य जुटाए हैं और उन सभी लोगों से पुलिस ने भी बातचीत की है जो लोग संदीप के साथ विश्राम गृह में मौजूद थे। जबकि इसके अलावा विश्राम गृह के चौकीदार के अलावा आसपास के अन्य लोगों से भी पूछताछ की गई है उल्लेखनीय है कि पटवारी संदीप जो कि राजस्व विभाग में कार्यरत था सोमवार रात कोटखाई विश्राम गृह में पांदली पंचायत के पूर्व प्रधान संतोष के साथ विश्राम गृह की खिड़की से दोनों पहली मंजिल के लिए जा गिरे जिससे कि सिर में चोट लगने के कारण उसकी आईजीएमसी में मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि राजस्व विभाग के अलावा लोक निर्माण विभाग फोरेस्ट तथा तहसीलदार कोटखाई नायब तहसीलदार कोटखाई सोमवार को पांदली से परोठी सड़क को लेकर दिन के समय ज्वाइंट इंस्पेक्शन को लेकर मौके पर थे। सड़क को लेकर डीपीआर बनाने के लिए सारी औपचारिकताओं को मौके पर पूरा किया तो इस खुशी में ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों के लिए रात्रि भोज आयोजन किया। जिसमें सभी विभागों के अधिकारियों के अलावा पांदली पंचायत के पूर्व उपप्रधान संतोष व पटवारी संदीप भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि रात करीब 11 बजे जब सभी लोग खाना खाकर वापस अपने घर जा रहे थे तो संदीप व संतोष जो कि आपस में रिश्तेदार भी बताए जा रहे हैं दौरान अपना बैलेंस खो दिया और विश्राम गृह की खिड़की से नीचे पहली मंजिल में जा गिरे कि संदीप के सिर पर कारण आईजीएमसी में उसकी मौत हो गई जबकि संतोष अभी भी अस्पताल में उपचाराधीन है । पटवारी संदीप पुंगरेश रेवेन्यू विलेज में तैनात था जबकि पांदली में राजस्व विभाग के दूसरे कर्मचारियों को तैनात किया हुआ है। उधर,जब इस बारे में तहसीलदार कोटखाई रविश चंदेल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने सड़क की औपचारिकताएं पूरी होने की खुशी में रात्रि भोज रखा था ।