प्री-नर्सरी कक्षाएं अक्तूबर से

शिक्षा विभाग ने पूरी की तैयारियां, चार को शिक्षा मंत्री देखेंगे रिपोर्ट

शिमला— लंबे अंतराल के बाद आखिर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्री-नर्सरी कक्षाएं शुरू की जाएंगी। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सरकार के आदेशों के बाद कक्षाओं को शुरू करने के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं। बताया जा रहा है कि सरकारी प्राथमिक स्कूलों में नर्सरी व केजी कक्षाएं अक्तूबर माह से शुरू कर दी जाएंगी। जानकारी के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में चार सिंतबर को होने जा रही बैठक में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्धाज भी शिरकत करेंगे। बैठक में  प्री-नर्सरी  कक्षाएं शुरू करने को लेकर कितनी तैयारी की गई है, इस बारे में चर्चा की जाएगी। प्रदेश में कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में  प्री-नर्सरी कक्षाएं शुरू की जा रही हैं। ये कक्षाएं 3391 सरकारी प्राथमिक स्कूलों में शुरू की जाएंगी। इसके लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय द्वारा नर्सरी व केजी कक्षाओं के शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यशालाएं भी लगाई गई थीं, जिनमें शिक्षकों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से छोटे बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल-खेल में की जाने वाली गतिविधियों, उनके लिए अनुकूल शिक्षण सामग्री बनाने और प्री- प्राइमरी को प्रदेश में सफ ल बनाने की योजना पर जानकारी दी गई थी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में अब तक निजी स्कूलों में ही प्री-नर्सरी कक्षाएं चल रही थीं, लेकिन अब सरकारी स्कूलों में भी नर्सरी व केजी कक्षाएं शुरू होंगी।